अभी भी लगभग 60 से अधिक गाय लंपी बीमारी से पीड़ित

अमृतसर, 12 अगस्त (राजन): फताहपुर डेरी कंपलेक्स में लंपी बीमारी की चपेट में आने से आज फिर 16 गाय की मृत्यु हो गई है। इस तरह अमृतसर में बीमारी की चपेट में आने से मृत गायों की संख्या 31 तक पहुंच गई है।इस डेयरी कंपलेक्स में 20 से अधिक गाय लंपी बीमारी की चपेट में हैं। कंपलेक्स में पशुपालन विभाग द्वारा वेटरनरी डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं । इसी तरह से नगर निगम के सहयोग से चल रही नारायणगढ़ गौशाला और बाबा भौड़ी वाला गौशाला में भी 20-20 से अधिक गाय और नगर निगम के लाहौरी गेट स्थित पशु अहाते में एक गाय बीमारी से पीड़ित हैं। गाय को हो रही लंपी स्किन बीमारी से डेरिया चलाने वालों में कोहराम मचा हुआ है।
डिप्टी कमिश्नर कर रहे मीटिंग
डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन लगातार इस समस्या को लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारियों और मृत गाय को दफनाने के लिए नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं।
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम मृत गायों को दफना रही

नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कंपलेक्स के भीतर से और बाहर से 16 मृत हुई गाय को उठाकर झब्बाल रोड पर स्थित डंप के साथ लगती निगम की जमीन में दफनाया जा रहा है।
टिप्पर से मृत गायों को दफनाते हुए नगर निगम कर्मी
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया कि फताहपुर डेयरी कंपलेक्स में मृत्यु हुई गाय की सूचना मिलते ही पहले नगर निगम के वेटरनरी डॉक्टर दर्शन कश्यपऔर स्वास्थ्य विभाग के सेनेटरी इंस्पेक्टर तथा मुलाजिम मौके पर पहुंच रहे हैं । उन्होंने कहा मृत गायों को पंजाब सरकार के पशुपालन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार दफनाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News