30 दिसंबर तक 1114 कैमरों से चौबीसों घण्टें निगरानी में होगा पुरा शहर

अमृतसर,13 अगस्त(राजन): शहर में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंटीग्रेटिड कंमाड एंड कंट्रोल सेंटर प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए कमांड सेंटर का उद्घाटन स्थानिय निकाय विभाग मंत्री डॉ इंद्रबीर सिहं निज्जर और मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू द्वारा किया गया । ज्ञात हो की शहर 91 करोड़ की लागत बनाए जा रहे आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट तहत कमांड सेंटर का निर्माण रणजीत एवन्यू स्थित नगर-निगम ऑफिस की दूसरी मंजिल में किया गया है ।

जिसमें पुलिस और नगर-निगम के लिए दो अलग ओपरेटर एरिया बनाए गए हैं। आज शुरू हुए कमांड सेंटर के तहत चार सर्विस लाईव हो गई हैं जिसमें सर्विलांस के तहत अमृतसर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा लगाए गए लगभग 150 से भी अधिक कैमरों का लाईव फीड, ई-गर्वनेंस के तहत एम.सेवा से जुड़ी सारी सेवाओं की जानकारी और लोगों की शिकायते, र्पयावरण मोनेटरिंग के तहत शहर में लगे एयर कुआलटी सेर्संस से लाईव रिपोर्टिंग और पब्लिक एडरेस्ल सिस्टम (पैस) के लाईव सेवा के आलाव शहर में लगी स्मार्ट सट्रीट एल.ई.डी लाईटस का डैश्बोर्ड भी लाईव हो जाएगा ।

इस अवसर पर मंत्री डॉ इंद्रबीर सिहं निज्जर ने कहा कि आई. ट्रिपल सी के तहत शहर की लगभग 400 से भी अधिक जगहों पर कुल 1114 कैमरे, 12 इन्वायरेंटल मार्नटरिंग सेसंर्स (7 एयर कुआलटी और 5 वेस्ट वॉटर क्वालटी सैसंर्स), 10 वेरियबल मैसेजिंग डिस्पले बोर्ड, 17 जंक्शनों (चौराहों) पर इंटैलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाए जाने है । उन्होंने बताया कि लगभग 91 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे आई. ट्रिपल सी सिस्टम का पूरा काम इस साल के 30 दिसंबर तक कर लिया जाएगा तथा 4 सालों तक इस सिस्टम का ओपरेशन एंड मैंटेनेंस भी कांट्रेक्टर द्वारा ही किया जाएगा ।

इस अवसर पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि आई ट्रिपल सी प्रोजेक्ट से विशेषकर शहर में हो रहे क्राइम पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर इसमें नगर निगम संबंधी शिकायतों की एम सेवा सर्विस भी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि ऐड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से लोगों की सुविधाओं के लिए घोषणा भी होगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम कार्यालय में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में 24×7 घंटे 3 शिफ्टो में निगरानी होगी।डिप्टी कमीश्नर हरप्रीत सिहं सूदन ने बताया कि आई. ट्रिपल सी प्रोजेक्ट के बाद पूरे शहर की इसी कंमाड सेंटर से निगरानी की जा सकेगी । जिसमें ट्रैफिक को मैनेज करने के साथ-साथ, सड़क पर किसी भी तरह के अपराध या आपातकालीन स्थिती में तुरंत कार्यवाही करने के अलावा शहर की 24 घण्टें निगरानी की जा सकेगी, जिससे सुरक्षा-व्यवस्था के स्तर में भी बढ़ोतरी की जा सकेगी । इस अवसर पर विधायक कुंवर विजय प्रताप सिहं, विधायक डा. जसवीर सिहं, नगर-निगम कमीश्नर दंविदर सिहं, निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, एसीपी डा. सिमरत कौर, निगरान इंजीनियर सिविल संदीप सिंह फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह व अन्य निगम अधिकारी भी उपस्थित थे ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर