डीसी हरप्रीत सूदन और कमिश्नर कुमार सौरभ राज के प्रयास की सराहना की गई
अमृतसर,6 सितंबर (राजन):पंजाब म्युनिसिपल सीवरेज एंप्लाइज के साथ साथ सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब की मांगों को लेकर चंडीगढ़ में स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर के साथ बैठक हुई, जिसमें प्रमुख सचिव के साथ साथ विभाग के निदेशक सहित अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) हरप्रीत सिंह सूदन व नगर निगम के कमिश्नर कुमार सौरभ राज विशेष तौर पर शामिल हुए। आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब कोआर्डिनेटर रविंदर हंस की पहल कदमी की वजह से आयोजित बैठक में यूनियन के प्रधान रमेश कुमार सहित कामरेड विजय कुमार व चेयरमैन धर्मवीर सेठी ने संयुक्त रूप में राज्य स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंद्रबीर सिंह निज्जर को कर्मचारियों की मांगों के विषय में जानकारी दी। यूनियन के राज्य महासचिव आशु नाहर ने बताया कि मंत्री डा. निज्जर ने आप के पंजाब कोआर्डिनेटर रविंदर हंस के सहयोग से आयोजित मीटिंग में कर्मचारियों की मांगों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुनकर उनमें से आधा मांगों को मानने के बाद उन्हें अमलीजामा पहनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यही नहीं बकायदा मांगों को भी आने वाले समय में विचारने के बाद लागू करवाने का भरोसा दिया गया है, जिसके लिए राज्य भर के कर्मचारियों ने स्थानीय निकाय मंत्री डा इंद्रबीर सिंह निज्जर का आभार व्यक्त किया है व साथ ही साथ डीसी हरप्रीत सिंह सूदन व नगर निगम के कमिश्नर कुमार सौरभ राज के प्रयास की सराहना की, जिन्होंने यूनियन की मांगों को मानकर कर्मचारियों की भलाई में अहम रोल निभाया है, जिससे राज्य भर के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। बकौल आशु नाहर स्थानीय निकाय मंत्री डा. निज्जर ने राज्य यूनियन के राज्य पदाधिकारियों के साथ हर महीने एक मासिक बैठक करने का भी आश्वासन दिया है, जिसमें सभी कर्मचारियों को दरपेश समस्याओं को पहल के आधार पर हल निकालने के लिए विचार किया जाएगा। इस मौके पर यूनियन के सरपरस्त दुलिया राम , सीनियर वाइस प्रधान संदीप बाली, उप प्रधान विकी कल्याण, आटो वर्कशाप के सचिव राज कल्याण, सनी आदि मौजूद थे।
मांगे मानी जाने पर धन्यवाद, इसका कर्मचारियों को बेहद लाभ मिलेगा: आशु नाहर
यूनियन के राज्य महासचिव आशु नाहर ने बताया कि यूनियन की मानी मांगों में कर्मचारियों के ईएस कार्ड सहित उनकी मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस, सफाई सेवकों को सीनियोरिटी के साथ जमादार की तरक्की के साथ साथ आउटसोर्सिंग पर कर काम रहे कर्मचारियों को डीसी रेट पर वेतन मुहैया करवाना और कोविड-19 की महामारी में जान हथेली पर रखकर सेवा निभाने वाले अस्थाई कर्मचारियों को भी डीसी रेट पर वेतन दिलाने पर सहमति बनी है। बकौल आशु नाहर कर्मचारियों के ईएस कार्ड और मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस का आगाज गुरु नगरी अमृतसर से होगा। आशु नाहर ने मांगे मानी जाने पर धन्यवाद करते हुए कहा, इसका कर्मचारियों को बेहद लाभ मिलेगा। इसके साथ ही साथ सेवा मुक्त और डेथ केसों में वित्तीय लाभ ना मिलने वाले केसों का निपटारा किया गया है, जिसमें पांच या दस लाख रुपया प्रति महीना देने पर सहमति बनी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें