
अमृतसर, 8 अक्टूबर (राजन): जिले में आज 93 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं तथा 4 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है। आज कोरोना संक्रमित होने वालों में 42 लोग कम्युनिटी से तथा 51 लोग कोरोना पॉजटिव के संपर्क मे आने से हुए हैं। मरने वालों में हरभजन सिंह(72) निवासी दुधाला गांव, विजय कुमार(74)निवासी ग्रीन फील्ड मजीठा रोड, सुखवंत कौर( 48)निवासी अमन एवेन्यू, गुरशरण सिंह निवासी होली सिटी शामिल है।
Amritsar News Latest Amritsar News