अमृतसर, 10 अक्टूबर(राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने अमृतसर शहर के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक में करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को मंजूरी दी। बैठक में मेयर रिंटू के अलावा कमेटी सदस्य पार्षद गुरजीत कौर, निगम कमिश्नर के शहर से बाहर होने पर ज्वाइंट कमिश्नर दीपजोत कौर शामिल हुई।कमेटी के सदस्य सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद विकास सोनी बैठक में शामिल नहीं हुए। नगर निगम एक्ट के अनुसार एक तिहाई सदस्य उपस्थित होने पर मीटिंग का कोरम पूरा हो जाता है। वित्त एंड ठेका कमेटी के कुल 6 सदस्य हैं। बैठक में निगम के समूह सेक्शनल हेड अधिकारी शामिल रहे।
एनकैप के 28 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
मीटिंग में नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम(एनकैप) के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के 28 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत सड़कों के दोनों ओर मिट्टी के रास्ते नहीं मिलेंगे। शहर की रोड वाइंडिंग के तहत सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स, आरएमसी और फुटपाथ का निर्माण होगा। इनके वर्क आर्डर जारी होने के उपरांत कार्य शुरू हो जाएगा। टेलर रोड के दोनों ओर 99 लाख रुपयों की लागत से फुटपाथ बनाने के कार्य को भी मंजूरी मिल गई। वार्ड नंबर 1 में 10 लाख रुपए की लागत से सुपर मशीन से डिसिल्टिंग के कार्यों को भी मंजूरी मिली। मीटिंग में पारित 23 प्रस्तावों के इलावा एनकैप के 7 प्रस्ताव टेबल एजेंडा में डाले गए।
बैठक में मेयर ने अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश
वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग के दौरान मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने उपस्थित निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सिविल विंग के अधिकारी सड़कों पर उतर कर लोगों की समस्याएं को जाने और उनका हल निकाले। विशेषकर जिन जिन सड़कों के पैचलग सकते हैं, वहां वहां पर पैच लगवाए और जो सड़कें दोबारा बननी हैं, उनको दोबारा बनाने का कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाएं ताकि नवंबर माह के अंत तक सड़कों का निर्माण पूरा हो सके। मेयर रिंटू ने ओ एंड एम सेल के अधिकारियों को नहरी पानी प्रोजेक्ट की ओर विशेष ध्यान देने को कहा। इसमें विशेषता पानी की बड़ी टंकियों और वाटर सप्लाई पाइप डालते समय पूरी पूरी प्रक्रिया को अपनाया जाए और क्षेत्र के पार्षदों से भी संपर्क रखा जाए ताकि आने वाले समय में लोगों को कोई परेशानी ना आए।
डॉग स्टरलाइजेशन(नसबंदी) का शॉर्ट टर्म टेंडर लगे
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने मीटिंग में अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि पिछले कई दिनों से डॉग स्टरलाइजेशन का शॉर्ट टर्म टेंडर नोटिस लगाने के लिए फाइल घूम रही है। उन्होंने कहा कि इसे जल्द से जल्द जारी किया जाए। इस टेंडर में 20 हजार डॉग की स्टरलाइजेशन होने का प्रावधान है। निगम द्वारा पहले लगभग7 हजार डॉग की स्टरलाइजेशन करवाई जा चुकी है। इसके लिए दोबारा दो बार टेंडर लग चुके हैं किंतु पार्टियों द्वारा टेंडर ना भरने के कारण टेंडर रद्द हो चुके हैं। इस बार एक भी पार्टी द्वारा अगर टेंडर भरा जाता है, तो टेंडर मंजूर हो जाएगा।
अंडर ग्राउंड कूड़ा रखने वाली बेसमेंट बंद करो
मेयर रिंटू ने आज शहर के 2 क्षेत्रों मजीठा रोड और खजाना गेट के समीप निगम द्वारा बनाए गए अंडर ग्राउंड कूड़ा रखने वाली बेसमेंट को बंद करने के भी निर्देश जारी किए। निगम द्वारा लाखों रुपए खर्च करके दोनों जगहों पर बेसमेंट बनाए हुए हैं। पिछले कई दिनों से निगम द्वारा इनका रखरखाव नहीं किया जा रहा है। इस बेसमेंट में किसी के गिरने से भी बड़ा हादसा हो सकता है।
पार्षदों का सम्मान हो
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निगम अमृतसर के प्रत्येक पार्षद का सम्मान किया जाए और प्रत्येक पार्षद के वार्ड का विकास कार्य बिना किसी भेदभाव के किया जाए तथा सभी कार्य क्षेत्र पार्षद की जानकारी में तैयार करें ताकि इस गुरुनगरी में जो भी विकास कार्य होने वाले हैं, उन्हें अमल में लाया जा सके तभी बहुआयामी विकास संभव है।आज की बैठक में संयुक्त आयुक्त दीपजोत कौर, निगरान इंजीनियर ओएंडएम सेल सतिंदर कुमार, निगरान इंजीनियर सिविल दपिंदर संधू, संदीप सिंह, एक्सियन भालिंदर सिंह, मंजीत सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण कुमार, सचिव दलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जनरल हाउस की मीटिंग भी जल्द होगी
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने” अमृतसर न्यूज़ अपडेट्स ” से बातचीत करते हुए कहा कि शहर की समस्याओं और नगर निगम अधिकारियों को आ रही कठिनाइयों को लेकर निगम जनरल हाउस की भी मीटिंग जल्द बुलाई जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें