
अमृतसर,22 अक्टूबर (राजन): जंडियाला गुरु में एक ट्रैवल एजेंट की दुकान पर अज्ञात दो नकबापोश लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर 2 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, जब उनका पीछा करने की कोशिश की गई तो लुटेरों ने फायरिंग भी की। उनकी इस पूरी लूट की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।घटना अमृतसर के जंडियाला गुरु के नगर पालिका ऑफिस के पास स्थित धामी ट्रेवलर्स की है। बीती रात 2 लुटेरे नकाब पहनकर दुकान के अंदर दाखिल हुए। शरीर से दोनों पहलवान की तरह दिख रहे थे, लेकिन दोनों ने नकाब पहन रखा था। दुकान के अंदर आते ही दोनों ने पिस्टल निकाल लिए। पगड़ी पहने हुए युवक सीधा ही धामी ट्रेवलर्स के मालिक की तरफ गया और गल्ले से पैसे निकालने शुरू कर दिए। दूसरे युवक ने भी हाथों में पिस्टल थाम रखी थी, जो साथ-साथ बाहर की मूवमेंट पर नजर रखे हुए था।
दुकान के कागज फेंक, लिफाफे में डाला कैश
पगड़ी पहने हुए लुटेरे ने दुकान के खुद गल्ले से पैसे निकाल, टोपी पहने हुए साथी को कैश पकड़ा दिया। कैश अधिक होने की सूरत में लुटेरों ने दुकान के अंदर कागजात रखा लिफाफा निकाला, कागज फेंके और खाली लिफाफों में कैश भरकर साथ ले गए।
सीसीटीवी से मूवमेंट पर नजर
जंडियाला गुरु चौकी इंचार्ज एसआई दविंदर सिंह ने जानकारी दी कि सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं ताकि लुटेरों की मूवमेंट का पता चल सके या उनके बिना रुमाल के चेहरे दिख सकें। जांच चल रही है, जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर