अमृतसर,24 अक्टूबर (राजन): गुरु नानक देव अस्पताल के बेबे नानकी मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर वार्ड में जुड़वा बेटों को जन्म देने वाली महिला का नव जन्मा एक बेटा अस्पताल से चोरी हो गया है। बच्चे को गायब करने का आरोप एक महिला पर लग रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र खालसा चक मुकंद निवासी परमिंदर कौर (24)नामक महिला ने जुड़वा दो बेटों को जन्म दिया। अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला के साथ उसकी बहन भी मौजूद थी । बेबे नानकी वार्ड में ही एक महिला मौजूद थी। उक्त महिला ने जुड़वा बेटों को जन्म देने वाली महिला के साथ बातचीत करनी शुरू कर दी। उक्त महिला नवजन्मे बच्चों के लिए बाहर से कुछ कपड़े भी लेकर आई।
इसी बीच कपड़े देने के साथ-साथ एक नव जन्मे बेटे को अस्पताल से ली गई। इसकी शिकायत गुरु नानक देव अस्पताल प्रबंधन और मजीठा रोड पुलिस थाने को भी दे दी गई। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। उक्त महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली महिला के एक रिश्तेदार को अपने मोबाइल फोन से फोन भी किया था। पुलिस इस रिकॉर्ड को भी देख रही है। थाना मजीठा रोड के पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को जल्द पकड़ कर बच्चा बरामद कर लिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें