
अमृतसर, 8 नवंबर (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान व सदस्यों के पद के लिए चुनाव बुधवार होने जा रहे हैं। चुनावों से पहले शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल श्री दरबार साहिब पहुंचे । जहां उन्होंने एसजीपीसी के सदस्यों से बातचीत की । गौरतलब है कि इस साल उन्हीं की समर्थक रह चुकी पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरी हैं। कई सालों के बाद अकाली दल को अपना उम्मीदवार चुनावों से पहले घोषित करना पड़ा। अन्यथा बीते कई सालोंसे लिफाफा प्रथा चली आ रही थी और अकाली दल अध्यक्ष की तरफ से प्रस्तावित नाम पर मोहर लगा दी जाती थी। अकाली दल ने इस बार फिर एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को ही प्रधान पद के लिए चुना है।
सदस्यों में भारी जोश, धामी को दिया पूर्ण समर्थन
सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में भारी रोष है। समूह सदस्यों ने हरजिंदर सिंह धामी को पूर्ण समर्थन दिया है।
बीबी जागीर कौर बनी चुनौती
बीते 2 विधानसभा चुनावों में पंजाब के लोगों का अकाली दल के लिए गुस्सा काफी उभर कर सामने आया है। अकाली दल में भी अध्यक्ष बने सुखबीर बादल को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अब एसजीपीसी चुनाव भी उनके लिए चुनौती बन चुके हैं। बीबी जागीर कौरजो कई बार अकाली दल से चुनाव लड़ चुकी हैं और तीन बार बादल परिवार के समर्थन से ही प्रधान चुनी गई। उन्होंने खुले में आकर अकाली दल के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की है। अकाली दल आप मानता है कि बीबी जागीर कौर के पास तकरीबन 30 सदस्यों का समर्थन है, लेकिन बीबी जागीर कौर लगातार विरोधी सदस्योंव अन्य कमेटी के सदस्यों से जाकर मिल रही हैं।इतना ही नहीं, वह अकाली दल समर्थकों को भी अपने हक में करने में जुटी हुई हैं। जिसके चलते सुखबीर बादल के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें