अमृतसर,19 दिसंबर (राजन): बस स्टैंड के बाहर रेहड़िया ना लगाने पर आज सहमति बन गई है। आज निगम कमिश्नर संदीप ऋषि,डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह पंडाल, पुलिस अधिकारियों और निगम अधिकारियों के साथ रेहड़ी यूनियन के पदाधिकारियों ने मीटिंग की। मीटिंग में एसीपी ईस्ट अभिमन्यु राणा, थाना रामबाग की प्रभारी राजविंदर कौर, निगम एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। रेहड़ी यूनियन पदाधिकारियों ने अपनी कुछ शर्ते रखी। जिसे निगम कमिश्नर और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने मान कर कहा कि 3 दिन में यह सब लागू हो जाएगा।
रेहड़ी मार्केट में निगम पूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा
रेहड़ी वालों की शर्तों पर नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि रेहड़ी मार्केट में निगम पूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने कहा कि सूरज चंदा पीवीआर के सामने और संगम सिनेमा की बैक साइड में रेहड़ी मार्केट के फर्श को पक्का करने का कल से ही काम शुरू हो जाएगा। वहां पर एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इसके साथ साथ पेयजल सुविधाएं उपलब्ध और बाथरूम बनाने का भी कार्य शुरू हो जाएगा। निगम वहां पर साफ-सफाई भी पूरी तरह रखेगी।
बस स्टैंड में आने वाली बसों का पहला स्टॉपेज यहां लगेगा
रेहड़ी वालों की शर्तों पर डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर परमिंदर सिंह पंडाल ने कहा कि जीएम रोडवेज और आरटीओ के साथ वह खुद मीटिंग करेंगे। मीटिंग दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा बस स्टैंड के भीतर दाखिल होने वाली बसों का पहला स्टॉपेज रेहड़ी मार्केट के बाहर लगेगा। जो सवारी वहां पर उतरना चाहे, वह वहां उतर सकती है। इसके साथ साथ सभी ऑटो वालों का भी रूट रेहड़ी मार्केट के साथ ही चलेगा।
कल से शुरू होगी रेहड़ी वालों की मार्किंग
एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि कल से वह बस स्टैंड के आसपास की रेहड़ी वालों की मार्किंग करनी शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि जितनी भी रेहड़िया वहां पर लगी हुई है। उन सभी के एड्रेस और मोबाइल फोन नंबर लेकर उनको रेहड़ी मार्केट में रेहड़ी लगाने के लिए जगह अलाट की जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें