
अमृतसर,3 मार्च (राजन): वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह आज श्री दरबार साहिब में माथा टेकने व श्री अकाल तख्त साहिब पर नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। अपने सुरक्षाकर्मियों व हथियारों के साथ दरबार साहिब पहुंचे अमृतपाल ने कहा कि गुरुओं ने हमें मीरी-पीरी का सिद्धांत दिया है। लोगों को खुश होना चाहिए कि हम पुरानी रिवायत फिर शुरू कर रहे हैं । अमृतपाल सिंह ने श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से बनाई गई कमेटी के बारे में कहा कि
अगर सिखों का सर्वोच्च न्यायालय कहीं भी बुलाएगा, वह जरूर जाएंगे। वह श्री अकाल तख्त साहिब से भगौड़े नहीं हैं। अमृतपाल सिंह ने कहा कि वह कमेटी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। सैद्धांतिक तौर पर वह गलत नहीं हैं। अगर कोई सैद्धांतिक तौर पर गलत साबित कर दे तो वह झुकने को तैयार हैं।
जो एजेंसियां बोल रही, वही मरवाना चाहती
अमृतपाल सिंह ने कहा कि जब तक भगवान ने सांस लिखे हैं, उन्हें कोई खतरा नहीं है। इसकी फिक्र गुरुओं को अधिक है। जो एजेंसियां जान का खतरा होने का बोल रही हैं, उन्हीं का सबसे अधिक खतरा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News