अमृतसर,29 मार्च (राजन): अमृतपाल सिंह की 18 मार्च के बाद पहली वीडियो सामने आई है। वीडियो में वह देश विदेश में बसे सिख समाज से बैसाखी पर सरबत खालसा में हिस्सा लेने को कहा है।
वीडियो में अमृतपाल की बड़ी बातें
यह सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का मसला नहीं है। मुझे गिरफ्तारी देने से डर नहीं लगता। सरकार की मंशा गिरफ्तारी की होती तो घर से कर सकती थी। सरकार ने लाखों की फोर्स निकालकर घेरा डाला। हमें लगा कि सरकार मालवा में नहीं जाने देना चाहती ताकि खालसा वहीर न निकाल सकें।
इसके बाद इंटरनेट बंद हो गया तो हमें पता नहीं चला कि क्या हुआ ? मुझे अब पता चला कि सरकार ने क्या किया। यह बिल्कुल वैसे है, जैसे पहले सरकार ने सिखों के साथ किया था। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने सरकार को 24 घंटे को अल्टीमेटम दिया था। सरकार ने उनको चैलेंज किया है, अब जत्थेदार को इसमें सख्त स्टैंड लेना चाहिए। जत्थेदार को 13 अप्रैल को तलवंडी साबो स्थित दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाना चाहिए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें