Breaking News

मैरिज पैलेस में AAP सरपंच की हत्या: हमलावरो की फोटो और वीडियो आई सामने

हमलावरों की तस्वीरे।

अमृतसर,4 जनवरी:अमृतसर में आम आदमी पार्टी के
तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह
की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने पैलेस में आकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोली मारने वालों की फोटो और एक वीडियो भी सामने आया है।

इसमें दोनों हमलावर धीरे-धीरे सरपंच के पास आते दिख रहे हैं। एक आगे रहता है और दूसरा उसके पीछे। इसके बाद दोनों अपने कपड़ों में छिपी पिस्टल निकालते हैं। आगे वाला हमलावर टेबल पर बैठे खाना खा रहे सरपंच के पास जाता है और पीछे से उनके सिर में गोली मार देता है। गोली लगते ही सरपंच टेबल पर गिर जाते है और दोनों हमलावर वहां भाग जाते हैं। गोली सिर में लगने के कारण सरपंच की मृत्यु हो गई।

सरपंच जरमल सिंह की फाइल फोटो।

गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने कथित पोस्ट डालकर  सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली

कथित पोस्ट में लिखा- लड़के उठवाकर गोलियां मरवाईं

सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में लिखा है- सत श्री अकाल जी, आज अमृतसर के मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में जरमल सरपंच वल्टोहा की जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी मैं डोली बल, प्रभ दासुवाल, अफ्रीदी तूत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, पवन शौकीन लेते हैं। इसने पुलिस को 35 लाख रुपए दिए और साथ में दासुवाल जाकर मेरा घर खुलवाया था। यह काम हमारे छोटे भाई गंगे ठकरपुरिया ने किया। पुलिस किसी को नाजायज तंग न करे। इस पर पहले भी हमने 2 बार अटैक किया, लेकिन ये बच गया। इसने घरों से नाजायज तौर पर लड़के उठवाकर गोलियां मरवाईं, जिनका हमसे कोई लेना-देना नहीं था। इस बात को पहले भी हम पोस्ट डालकर बता चुके हैं। हमने इसे फोन कर समझाया , लेकिन ये सुधरा नहीं। बाकी जो कमेंट में आकर बकवास करते हैं, उनकी तरफ हमारा ध्यान है।

दविंदर बंबीहा ग्रुप, गोपी घन्यश्यामपुरिया ग्रुप, कौशल चौधरी ग्रुप, शगनप्रीत, मनजोत, राणा कंदोवालिया।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब के सस्पेंड डीआईजी की जमानत याचिका खारिज

अमृतसर, 2 जनवरी:पंजाब पुलिस के सस्पेंड डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत याचिका खारिज कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *