Breaking News

अमृतसर के मैरिज पैलेस में AAP सरपंच की हत्या: टेबल पर खाना खाते सिर में 2 गोलियां मारीं

मैरिज पैलेस में घटना के बाद बाहर जाते हुए लोग।

अमृतसर,4 जनवरी: अमृतसर के एक मैरिज पैलेस में आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने पैलेस में आकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उनके सिर पर गोलियां मारी गईं।
गोली लगते ही सरपंच जरमल सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। यह देख उन्हें तुरंत गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी देते हुए एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया।

फायरिंग का पता चलते ही पुलिस पैलेस में पहुंची। टीम ने पूरे पैलेस को घेरकर जांच शुरू की और शादी समारोह में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि सरपंच की रेकी की जा रही थी। वह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और मौजूदा सरपंच थे। पुलिस जांच के मुताबिक, उन पर 3 बारपहले भी हमला हो चुका है।

हमलावर कोट – पेंट पहन बाराती बनकर आए

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। शादी में पहुंचे AAP विधायक सरवन सिंह बताया है कि हमलावर कोट – पेंट पहन बाराती बनकर आए थे। उन्होंने खाना खाते वक्त सरपंच के सिर में गोली मारी।सरपंच जरमल सिंह AAP से जुड़े हुए थे। जब वह शादी में जॉय कर रहे थे तो अचानक से दो अनजान युवक आए और उनके सिर पर गोली मार दी। उसके बाद युवक मौके से भाग गए। सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को कुछ समझ नहीं आया। सरपंच की हत्या के चश्मदीद ने बताया कि अमृतसर में मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में शादी थी। 2 अज्ञात युवक आए। उन्होंने आते ही सरपंच के सिर में गोलियां मारीं। मरने वाले आम आदमी पार्टी के वल्होटा से सरपंच जरमल सिंह थे।

गैंगस्टरों ने मारी गोली

इस मामले में AAP विधायक सरवन सिंह ने बताया- अमरकोट के सरपंच शैरी की बहन की शादी थी। मैं भी शादी समारोह में था। मैं हॉल में था और सरपंच जरमल टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे। परिवार का कहना है कि उन्हें गैंगस्टर की धमकी मिल रही थी। उनसे फिरौती मांगी गई थी। इस मामले में सरपंच ने वल्टोहा थाने में केस भी दर्ज कराया था। यह रंजिश का मामला नहीं, बल्कि गैंगस्टर उन्हें धमका रहे थे। हत्या के.पीछे की यही वजह हो सकती है।

सिक्योरिटी ने लापरवाही बरती

विधायक ने कहा,सरपंच को सिक्योरिटी भी मिली हुई थी, लेकिन शायद.सिक्योरिटी में कोई लापरवाही बरती गई । मैं भी उनसे मिला था। हमने एक साथ शगुन दिया। फिर मैं खाना खाने चला गया और वह टेबल पर दोस्तों के साथ बैठ गए। हमलावरों ने कोट, पेंट पहना था। उन्होंने मुंह भी नहीं ढंका हुआ था।

एडीसीपी बोले, इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीमें जांच में जुटीं

अमृतसर के एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि जांच कर रहे हैं। सरपंच को पहले भी धमकियां मिलने को लेकर.उन्होंने कहा कि यह तरनतारन का मामला है। इस बारे में तरनतारन पुलिस ही बता सकती है। सरपंच अमृतसर में शादी समारोह  में आए थे। हमलावर बाराती बनकर आए थे। इसकी.जांच की जा रही है। इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीमें जांच में जुट गई हैं। केस को जल्दी ट्रेस कर लेंगे।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

पंजाब के सस्पेंड डीआईजी की जमानत याचिका खारिज

अमृतसर, 2 जनवरी:पंजाब पुलिस के सस्पेंड डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की जमानत याचिका खारिज कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *