अमृतसर, 17अप्रैल(राजन): जंडियाला गुरु में भाजपा नेता को गोलियां मार दी गई। भाजपा एससी मोर्चा के महासचिव बलविंदर गिल घर पर मौजूद थे। इस दौरान दो बाइक सवार आए और उन्हें बाहर बुला कर गोलियां दी। फिलहाल उन्हें अमृतसर के केडी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी ग्रामीण सतिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे घटना गत रात लगभग 9 बजे की है। बलविंदर सिंह ज्योतिसर इलाके में स्थित अपने घर पर मौजूद थे। तभी दो युवक बाइक पर आए। दोनों के चेहरे ढके हुए थे। बेटी को आवाज देकर पापा को बुलाने के लिए कहा। बेटी ने बलविंदर सिंह को आवाज दी तो वह बाहर आ गए। बाहर आते ही बाइक सवारों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी।
गोली लगने के बाद भी हमलावरों से भिड़ गए
बलविंदर सिंह के जबड़े पर गोली लगी, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और बाइक सवार हमलावरों से भिड़ गए। बलविंदर सिंह की हिम्मत को देख हमलावरों को वहां से भागना पड़ा। जिसके बाद बलविंदर सिंह को अमृतसर के केडी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
जालंधर प्रचार कर लौटे थे वापस
बलविंदर सिंह जालंधर के लोकसभा उपचुनाव में व्यस्त थे। मिली जानकारी के अनुसार कुछ समय पहले ही वह भाजपा की वरिष्ठ नेता केवल कुमार के साथ जालंधर में चुनाव प्रचार करके वापस लौटे थे। केवल कुमार ने उन्हें घर के बाहर उतारा और फिर अमृतसर निकल गए थे।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । हमलावरों ने चेहरे ढके हुए थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू किए हैं। ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके।भाजपा
नेताओं ने इस घटना की निंदा की है। एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि अभी वह अधिक जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं, लेकिन जल्द पुलिस आरोपियों तक पहुंच जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें