
अमृतसर, 27 अप्रैल(राजन):डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन के नेतृत्व में अमृतसर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वच्छ सर्वे ग्रामीण 2023, फेकल स्लज मैनेजमेंट और ओ.ओ. डी से संबंधित आज अतिरिक्त उपायुक्त ग्रामीण विकास रविंदर पाल सिंह संधू ने एफ प्लस के निर्माण के संबंध में एक विशेष बैठक की। जिसमें अमृतसर के जिला स्वच्छता अधिकारी-सह-कार्यकारी अभियंता जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग चरणदीप सिंह ने सभी ब्लॉक विकास और पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक की। सरकार द्वारा स्वच्छता कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में दिये गये निर्देशों की विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गयी तथा जिले को ओडीएफ प्लस बनाने एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना 2023-24 तैयार की गयी। एडीसी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2, 15वें वित्त आयोग और मनरेगा से प्राप्त राशि से 1355 कम्युनिटी कम्पोस्ट पिट, 581 ट्राइसाइकिल, 548 नादीप पिट, 1 गोबर धन बायोगैस प्लांट, 387 वेट वेस्ट बिन में ठोस कचरा प्रबंधन किया गया है। सूखे कचरे के प्रबंधन के लिए फेस स्टोरेज चेंबर, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के निपटान के लिए ब्लॉक स्तर पर 6 प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाइयां, संतरी कचरे के लिए 12 भस्मक और 237 सामुदायिक साझा शौचालय प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2, 15वें वित्त आयोग एवं मनरेगा से प्राप्त राशि से 1370 तालाब एवं सामुदायिक गड्ढे, 5000 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में 8 थापर मॉडल तालाब, 665 व्यक्तिगत एवं सामुदायिक मांग गड्ढे, पशुओं के नहाने और गोबर के निस्तारण के लिए 665 कक्ष, घरों से निकलने वाले पानी के लिए 44 छोटे-छोटे बोर्ड और मानव मल के निस्तारण के लिए फीकल स्लज प्लांट लगाए जाएंगे। इस अवसर पर पंकज जैन कार्यकारी अभियांत्रिकी जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड बिक्रमजीत सिंह एसडीओ. पंचायती राज बलकार सिंह पंचायत पदाधिकारी हरप्रताप सिंह प्रखंड तारसिक्का, मैडम विभूति शर्मा एवं स्वच्छता विभाग के जिला स्तरीय समाजसेवी भी उपस्थित थे.
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें