
अमृतसर,28 अप्रैल )राजन):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को आठवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार भी पहले 3 स्थान पर लड़कियों के ही नाम रहे हैं। यहां तक की बुढ़लाडा के एक ही सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 2छात्राएं पहले और दूसरे स्थान पर रही हैं । बुढ़लाडा के सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा लवप्रीत कौर 100 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि इसी स्कूल की छात्रा गुरअंकित कौर ने भी 100 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान अपने नाम किया। इनके अलावा लुधियाना के स्कूल की छात्रा समरप्रीत कौर 99.67 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
क्लासमेट हैं टॉपर लवप्रीत कौर और गुरअंकित कौर
गौर करने वाली बात यह है कि पहले स्थान पर रही छात्रा लवप्रीत कौर और दूसरे स्थान पर रहीगुरअंकित कौर एक स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ने वाली क्लासमेट हैं। दोनों छात्राओं के पंजाब में टॉप करने से उनके घर, गांव और स्कूल में.खुशी का माहौल बना हुआ है। सभी सहपाठी,रिश्तेदार और आसपास के लोग दोनों छात्राओंऔर उनके परिजनों को शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं।
98.01 प्रशिक्षित रिजल्ट रहा
बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ. वरिंदर भाटिया ने बताया कि इस वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 298127 परीक्षार्थी बैठे, जिनमें से 292206 पास हुए और परिणाम का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.01 रहा। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास नहीं हो सके उनकी सप्लीमेंटरी परीक्षा 2 माह के लिए पुन: आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों की पूरी जानकारी और रिजल्ट 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और www.indiaresults.com पर उपलब्ध होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News