
अमृतसर,28 अप्रैल (राजन):पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस के भाई की वीडियो सामने आने के बाद एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एक्शन में है। एजीटीएफ ने सिंगर करण औजला के मैनेजर शारपी घुम्मण सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग जाली पासपोर्ट बना गैंगस्टर्स को बाहर भेजने का काम करता था।डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि नकली पासपोर्ट बना गैंगस्टर्स को विदेश भेजने के आरोप में एजीटीएफ ने पटियाला निवासी सुखजिंदर सिंह उर्फ शारपी के अलावा काकी पिंड जालंधर निवासी ओंकार सिंह, बरेली निवासी प्रभजोत सिंह को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी आरोपियों से पुलिसने 9 फेक पासपोर्ट भी बरामद किए हैं।
तीनों आरोपी चला रहे थे अपना नेटवर्क

आरोपी जालंधर में एक इल्लीगल इमिग्रेशन फर्म भी चला रहे थे। तीनों का अपना नेटवर्क था। ओंकार ने बताया कि उसने बंबीहा गैंग के वरिंदर पाल उर्फ वीना बुट्टर, धर्मिंदर गुगनी गैंग के जसविंदर सिंह कट्टू को बाहर भेजने में मदद की थी।इसी तरह प्रभजोत सिंह ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर का फेक पासपोर्ट बना बाहर भेजा था। इसी तरह शारपी ने हैरी चट्ठा गैंग के दपिंदर सिंह उर्फ दीपू अजनाला का पासपोर्ट बना विदेश भेजा था।
अनमोल की वीडियो आने के बाद जागी पुलिस
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान की यूएसए में शादी में गाते हुए की वीडियो सामने आई थी। इसवीडियो में लॉरेंस का भाई अनमोल नाचते हुए दिखा था। हैरानी की बात यह थी कि विदेश मंत्रालय ने सितंबर 2022 में बयान जारी किया था कि अनमोल को कीनिया में डिटेन किया गया है, लेकिन अप्रैल में उसकी वीडियो सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय को भी इस पर सफाई देनी पड़ी थी ।
अनमोल के बारे में करेगी पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार, शारपी को पटियाला से गिरफ्तार किया गया है। शारपी सिंगर करण औजला का खास है। करण औजला के साथ-साथ दिखने के अलावा उसका नाम कबड्डी कार्यक्रम आयोजित करवाने में भी आता है। फिलहाल एजीटीएफ अनमोल के बारे में पूछताछ करेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News