
अमृतसर,8 मई (राजन): बीएसएफ द्वारा पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से भेजी गई हेरोइन बरामद की गई है। बीएसएफ जवानों का कहना है कि पाकिस्तानी तस्कर लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक रात 10 बजे के करीब अमृतसर के सरहदी गांव दाओके में यह सफलता मिली है। रात बटालियन 22 के जवान गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें ड्रोन मूवमेंट का एहसास हुआ। अलर्ट जवानों ने मोर्चा संभाला,इतनी देर में उन्हें कुछ फेंके जाने का अंदाजा हुआ। जिसके बाद सर्च अभियान चलाया गया।
खेतों से मिला बड़ा पैकेट
दो घंटे के सर्च के दौरान गांव दाओके के खेतों में बीएसएफ को एक ऑरेंज रंग का बैग मिला जिसमें हेरोइन के चार पैकेट रखे गए थे। ड्रोन से फेंकने के लिए उसमें हुक भी लगाया गया था। इसके साथ एक टॉर्च भी तस्करों ने साथ भेजी। जब्त की गई खेप का कुल वजन 1.590 किलोग्राम मापा गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें