अमृतसर,16 मई (राजन): नगर निगम के कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों अनुसार आज वाटर सप्लाई सीवरेज विभाग के सचिव राजिंदर शर्मा, सुपरीटेंडेंट देवेंद्र बब्बर ने वॉटर सप्लाई सीवरेज बिल रिकवरी स्टाफ से मीटिंग की। सचिव रजिंदर शर्मा ने कहा कि रिकवरी स्टाफ द्वारा जितने भी डिफाल्टर पार्टियों को नोटिस जारी किए हुए हैं, उसकी सूचियां तैयार करके बुधवार सुबह तक उनको पहुंचाई जाए। राजिंदर शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह डिफाल्टर पार्टियों की सूचियां तैयार करके रिकवरी टीमों को उनके उनके जौन के क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर तथा सीवरेज मेन दे दिए जाएंगे। वीरवार से डिफॉल्टर पार्टियों के वाटर सप्लाई और सीवरेज कनेक्शन काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ शहर में लगे अवैध कनेक्शनों को भी काटा जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें