
अमृतसर,20 मई (राजन): टेलर रोड पर स्थित एनम सिनेमा में आज शाम भीषण आग लग गई है। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को शाम 6:35 बजे मिली। पिछले कई वर्षों से सिनेमा तो बंद पड़ा हुआ हैं अंदर से पूरी तरह से टूट भी चुका था। मिली जानकारी के अनुसार सिनेमा के भीतर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था।

शाम को जब आग लगी तब आग बड़ी तेजी से फैल गई। फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना मिलने पर नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग की 7 गाड़ियां, खन्ना पेपर मिल से एक गाड़ी, एयर फोर्स से फायर ब्रिगेड की गाड़ी और अमृतसर सेवा समिति की भी गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। सिनेमा के आसपास के क्षेत्रों को खाली करवा दिया गया।

सिनेमा की एक और बने पार्किंग स्टैंड से गाड़ियों को हटाया गया। नगर निगम के फायर ऑफिसर दिलबाग सिंह ने बताया कि 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के उपरांत आग पर काबू पाया गया है। आग इतनी भयंकर थी कि सीमा के भीतर बनी सारी छत गिर गई। सिनेमा भी भीतर से चलकर पूरी तरह राख हो गया। मौके पर नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के दिलबाग सिंह फायर अफसर, यशपाल एसएफओ, जनक राज एसएफओ, रविंदर कुमार एसएफओ, अनिल लूथरा एसएफओ, मनदीप सिंह , जोगिंदर सिंह,अमनदीप सिंह, बबरीक कुमार, परमजीत, लखविंदर मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News