
अमृतसर,20 मई(राजन): नगर निगम द्वारा पीएमआईडीसी स्थानीय निकाय विभाग, पंजाब के निर्देशानुसार “मेरा जीवन मेरा स्वच्छ शहर” कार्यक्रम के तहत निगम के एम ओ एच डॉ. योगेश अरोड़ा ने गोल बाग जोन उत्तरी में आरआरआर सेटर का उद्घाटन किया। जिसमें घरों में इस्तेमाल न होने वाले सामान जैसे कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, खेल का सामान, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। नगर निगम ने आज शहर के 18 अलग-अलग स्थानों पर आरआरआर की स्थापना की है।जहां लोग जरूरत से ज्यादा सामान जमा कर जरूरतमंदों तक पहुंचा सकते हैं। जिससे फालतू सामान मानवता की सेवा में लगाया जा सकता है, घरों की साफ-सफाई कर पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सकता है।जोन नॉर्थ में गोल बाग के अलावा टेलर टेलर रोड, जोन नंबर 6 कंपनी बाग व डेंटल कॉलेज के सामने मजीठा रोड पर आरआरआर सेंटर लगाए गए हैं।

नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने लोगों से अपील की कि जनता इन सैंटरो को अधिक से अधिक सामान भेजें । इस प्रयास को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सामान मुहैया होगा । इस मौके पर मलकीत सिंह चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर संजीव दीवान, हरिंदरपाल खेहरा, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह( सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर )प्रियंका शर्मा सीएफ, हरदीप, गुलशन सुपरवाइजर व मोटीवेटर मौजूद रहे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News