डीजीपी (स्पेशल) लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने अमृतसर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की
अमृतसर,4 जून (राजन): ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के पास आते ही श्री दरबार साहिब के साथ-साथ अमृतसर में सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। वहीं पंजाब के अधिकतर शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार पुलिस डीजीपी (स्पेशल) लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला अमृतसर पहुंचे। डीजीपी अर्पित शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। डीजीपी ने कहा कि प्रदेश की शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शरारती तत्वों और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।उनके साथ पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह व डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल भी साथ थे। उन्होंने खास तौर पर सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को रोकने और बिना जांच कोई भी सूचना आगे भेजने से मना किया है।
डीजीपी शुक्ला ने रिजर्व फोर्सिस के साथ की बातचीत
डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों और रिजर्व फोर्सिस अधिकारियों के साथ बैठक की। डीजीपी शुक्ला ने कहा कि अमृतसर में रिजर्व फोर्सिस की चार कंपनियां और अन्य जिलों से 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को लगाया गया है।
गर्म-ख्याली संगठनों के लीडर किया जा सकते हैं नजरबंद
पुलिस का कहना है कि सभी संगठनों के पदाधिकारियों से बातचीत हो चुकी है। सभी ने शांति बनाए रखने का आश्वासन दिया है। वहीं दूसरी तरफ सूचना है कि सोमवार शाम से ही कुछ गर्म-ख्याली संगठनों के पदाधिकारियों को नजरबंद किया जा सकता है। पुलिस इस बार सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरत सकती।
सरकार बंद के हक में नहीं
6 जून को गर्म-ख्याली संगठनों की तरफ से से अमृतसर बंद का आहवान किया गया है। लेकिन पंजाब सरकार इस साल बंद के समर्थन में नहीं दिख रही है। डीजीपी शुक्ला ने भी स्पष्ट किया है कि अपनी श्रद्धा के अनुसार लोग बंद का समर्थन कर सकते हैं। पुलिस हर कोशिश शांति बनाए रखने की रहेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें