
अमृतसर,28 जुलाई (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा 4 मंजिला बन चुके अवैध होटल को तोड़ा गया। बटाला रोड पर सेलिब्रेशन शॉपिंग मॉल की बैक साइड में पिछले लंबे अरसे से बिना नक्शा मंजूर करवाए होटल का निर्माण हो रहा है।
अढाई महीने पहले भी एमटीपी विभाग की टीम द्वारा इस निर्माण को तोड़ा गया था। तब मौके पर निर्माण करवाने वालों ने लिखित तौर पर कहा था कि अवैध निर्माण वह खुद हटा लेंगे। किंतु निर्माण करवाने वालों ने फिर वहां पर निर्माण शुरू कर दिए गए । जिस पर आज नगर निगम के एमटीपी, एटीपीज, बिल्डिंग इंस्पेक्टरों और फील्ड स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची।

निर्माणाधीन होटल की प्रत्येक मंजिल पर जाकर दीवारों और अन्य निर्माणों को तोड़ा गया। इसके साथ-साथ टीम द्वारा सुंदर नगर क्षेत्र में अवैध कब्जों को भी हटाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें