
अमृतसर, 10 अगस्त (राजन):नगर निगम ने डॉग स्टेरलाइजेशन के लिए आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य शुरू कर दिया है। आज आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अंदरून शहर के क्षेत्र चौक कटरा खजाना, गेट हकीमा व अन्य क्षेत्रों से लगभग 20 आवारा कुत्तों को टीम द्वारा पकड़ा गया। पकड़े गए आवारा कुत्तों को वेरका क्षेत्र के पास गांव मुंदल में बने डॉग स्टेरलाइजेशन सेंटर में ले जाया गया। वहां पर कुत्तों के ऑपरेशन किए जाएंगे। नगर निगम ने 20 हजार डॉग स्टेरलाइजेशन का कार्य एनिमल वेलफेयर चेरीटेबल ट्रस्ट को दिया हुआ है।

फिलहाल गांव मुंदल के सेंटर में स्टेरलाइजेशन (नसबंदी) की जाएगी। इस सेंटर के अलावा नारायणगढ़ छेहरटा क्षेत्र में स्थित सेंटर में भी स्टेरलाइजेशन के ऑपरेशन किए जाएंगे। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार ने बताया डॉग स्टेरलाइजेशन के लिए कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया नगर निगम ने 20 हजार आवारा कुत्तों को पकड़ कर नसबंदी करने का ठेका अलॉट किया है। जिसके तहत प्रतिदिन टीमों द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ कर 2 सैंटरो में कुत्तों की स्टेरलाइजेशन की जाएगी। स्टेरलाइजेशन के साथ-साथ एंटी रेबीज वैक्सीन भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस जिस क्षेत्र से कुत्तों को पकड़ा जाएगा, स्टेरलाइजेशन ऑपरेशन होने के उपरांत उसी क्षेत्र में कुत्तों को छोड़ा जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें