ऋण पर ब्याज दर कम और प्रक्रिया को सरल बनाएं : कमिश्नर राहुल

अमृतसर,18 अगस्त(राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सी ई ओ एवं नगर निगम कमिश्नर राहुल ने राही परियोजना के तहत ई-ऑटो की खरीद के लिए बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण को लेकर शहर के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। कमिश्नर राहुल ने बैंकों के प्रतिनिधियों से ई-ऑटो की खरीद के लिए दिए जाने वाले ऋण के प्रति उदार नीति अपनाने को कहा। सरकार की इस योजना में और अधिक योगदान देने की अपील की।उन्होंने कहा कि बैंक ऋण पर ब्याज दर जितनी कम होगी और प्रक्रिया जितनी सरल होगी उससे ऑटो चालकों के लिए ऋण प्राप्त करना उतना ही आसान होगा। बैठक में मौजूद बैंकों के प्रतिनिधियों ने ई-ऑटो के लिए लोन देने पर पूरी प्रतिक्रिया दी और इसके लिए अमृतसर स्मार्ट सिटी से जुड़ने की इच्छा जताई।आज की बैठक में राही योजना के प्रभारी एवं जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह पी.आर.ओ. आशीष कुमार, पेपो फेरी भाटिया, जी.डी. विनय शर्मा, एफ.ओ. अमित कुमार के अलावा आई.डी.बी.आई एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, जैस बैंक, फेडरल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक आदि मौजूद रहे। कमिश्नर राहुल ने 15 साल पुराने डीजल ऑटो चालकों से अपील की कि वे सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर जल्द से जल्द अपने पुराने डीजल ऑटो को नए और आधुनिक तकनीक वाले ई-ऑटो से बदल लें। उन्होंने यह भी कहा कि 15 साल पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो से बदलने का यह आखिरी मौका है और 31अगस्त तक ई-ऑटो को इस योजना के तहत लिया जाना चाहिए। इसके उपरांत 1 सितंबर से ट्रैफिक पुलिस और आरटीए द्वारा 15 साल पुराने डीजल ऑटो पर कार्रवाई शुरू की जानी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News