
अमृतसर, 11 सितंबर(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने इस वित्त वर्ष का12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 30 सितंबर तक इस वित्त वर्ष का प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% रिबेट मिल रही है।जिस कारण भारी संख्या में लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा रहे हैं। विभाग को इस वित्त वर्ष में आप बात कर 12.03 करोड़ रूपया एकत्रित हो चुका है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सचिव नोडल अफसर विशाल वधावन ने बताया कि 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को10 प्रतिशत छूट को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में टैक्स वसूलने के लिए अलग-अलग औद्योगिक और व्यापारिक संस्थाओं से मिलकर कैंप भी लगाए जाएंगे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें