अमृतसर,7 अक्टूबर (राजन): पुलिस ने हथियारों की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर की पुलिस को स्वराज सिंह निवासी चौक मोनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि चार-पांच अक्टूबर की दरमियानी रात को वह अपने दोस्तों के साथ अपने वाहनों पर सवार होकर गोल्डन गेट से होता हुआ वेरका पुल के साथ मजीठा रोड के माध्यम से आ रहा था। वहां पर बुलेट मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटी पर सवार पांच युवकों ने उनको लूटपाट करने के लिए घेर लिया और धमकियां देने लगे जो कुछ उनके पास है वह हमें दे दो नहीं तो जान से मार देंगे। जिस पर मुकाबला करते हुए फायर किए गए।जिससे स्वराज सिंह का एक साथी युवक घायल हो गया। थाना सदर की पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर लूटपाट करने के आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी और रविंद्र सिंह उर्फ पवन दोनों निवासी मेन गली रोड गुरु नानकपुरा रोड शाह कॉलोनी इस्लामाबाद को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उनके बाकी के साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें