
अमृतसर,27 अक्तूबर :पंजाब में आगामी कुछ दिनों में होने जा रहे नगर निगमों के चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनावी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और बैठकों के दौर जारी हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं द्वारा भी पंजाब में पड़ने वाले सभी नगर निगम क्षेत्रों में बैठकें की जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा जिलाध्यक्ष अमृतसर शहरी हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में अमृतसर नगर निगम चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना व भाजपा अमृतसर के प्रभारी व प्रदेश महासचिव राकेश राठौर विशेष रूप से उपस्थित होंगें।मनीष शर्मा, भाजपा जिला महासचिव अमृतसर ने इस सबंध में जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 28 अक्तूबर शनिवार को बाद दोपहर 3:30 बजे भाजपा जिला कार्यलय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में भाजपा जिलाध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में नगर निगम चुनाव को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अविनाश राय खन्ना व भाजपा प्रदेश महासचिव व अमृतसर प्रभारी राकेश राठौर कार्यकर्ताओं के रु-ब-रु होंगें तथा चुनाव संबंधी नब्ज टटोलेंगें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News