
अमृतसर,2 नवंबर :नगर निगम के चार पार्किंग स्टैंड लग गए हैं। इन स्टैंड से निगम को 21.13 लाख रुपये एकत्रित होंगे। निगम ने अपने आठ पार्किंग स्टैंड की ई टेंडर बिड जारी की थी। इनमें से गुरु नानक भवन, पुरानी सब्जी मंडी, आउटसाइड न्यू डीटीओ ऑफिस और केडी अस्पताल के पार्किंग स्टैंड लग गए हैं। गुरु नानक भवन पार्किंग स्टैंड 9.54 लाख रुपए, पुरानी सब्जी मंडी 9.18 लाख रुपए,आउटसाइड नई डीटीओ ऑफिस 1.33 लाख रुपए और केडी अस्पताल पार्किंग स्टैंड 1.07 लाख रुपए ई बिड भरी गई हैं । इन चारों पार्किंग स्टैंड की अलॉटमेंट जारी करते समय फिलहाल नगर निगम को 10.57 लाख रुपए आ जाएगा। नगर निगम के सचिव विशाल वधावन ने बताया कि नगर निगम के जो पार्किंग स्टैंड नहीं लगे हैं, उनकी भी जल्द आने वाले दिनों में ई टेंडर बिड जारी की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें