अमृतसर,9 नवंबर:अमृतसर स्मार्ट सिटी लि. ई ऑटो प्रोजेक्ट की सफलता का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें नगर निगम के सभी विभागों के प्रमुख, उपाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की सी.ई. ओ व कमिश्नर राहुल और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह की देखरेख में राज़ रिजॉर्ट छेहरटा में किया गया। जिसमें अमृतसर विधानसभा क्षेत्र पश्चिम के विधायक जसबीर सिंह संधू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया।
शहर को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी
अपने संबोधन में विधायक ने शहरवासियों को संदेश देते हुए कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है और राही परियोजना के तहत चलने वाला ई-ऑटो इसके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है और हम सभी को सवारी के लिए ई-ऑटो का ही प्रयोग करना चाहिए।
हर महीने करीब 200 ई-ऑटो सड़कों पर उतरेंगे
कमिश्नर राहुल ने अपने संबोधन में कहा कि 500 इलेक्ट्रिक ऑटो रजिस्ट्रेशन होने की खुशी में इस दिवाली मेले का आयोजन किया जा रहा है. और इसकी बुकिंग को देखते हुए उम्मीद है कि हर महीने करीब 200 ई-ऑटो सड़कों पर उतरेंगे और जल्द ही शहर में डीजल ऑटो की जगह सिर्फ ई-ऑटो ही चलेंगे। राही परियोजना के तहत शहर के पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ रखने के लिए पुराने डीजल ऑटो को ई-ऑटो से बदला जा रहा है। जिसके तहत 1.40 लाख रु. जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ रुपये की नकद सब्सिडी के साथ प्रदान किया जाता है। इस प्रोजेक्ट को डीजल ऑटो चालकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और ऑटो चालक रोजाना बड़ी संख्या में ई-ऑटो कंपनियों के दफ्तरों में जाकर बुकिंग करा रहे हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि हम सभी को ई-ऑटो का ही प्रयोग करना चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा, तभी शहर प्रदूषण मुक्त हो सकेगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने 20 लाभार्थियों को बजाज, अतुल, महिंद्रा और पियाजियो की ई-ऑटो की चाबियां दीं। विधायक जसबीर सिंह संधू, कमिश्नर राहुल, ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने ई-ऑटो की सवारी का आनंद लिया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें