लंबित कार्य पूरा होने पर पटवारियो की कारगुजारी मानी जाएगी : डिप्टी कमिश्नर

अमृतसर, 16 नवंबर :पंजाब भर में पिछले कई दिनों से पटवारियों का सर्किलो का अतिरिक्त चार्ज छोड़ने से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते पंजाब सरकार ने तुरंत नए भर्ती हुए पटवारियों की तैनाती कर दी है। डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी, जिन्होंने कल शाम 27 सेवानिवृत्त कानूनगो/पटवारियों को अनुबंध के आधार पर रिक्त सर्किलो में तैनात किया था, ने नये भर्ती हुए 26 पटवारियों को जिले के विभिन्न सर्किलो का कार्यभार सौंप दिया है। जिससे लोगों के काम अब पहले की तरह समय पर होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रिक्त पटवार सर्कलों में से 26 सर्कलों में नये पटवारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। डीसी ने कहा कि इन नियुक्तियों से जिले के 91 प्रतिशत पटवारियों को सर्किलो में तैनात कर दिया गया है और जल्द ही सभी सर्किलो में पटवारियों को तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि काम-काज शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने नवनियुक्त पटवारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता के लंबित कार्यों को पूरा करने पर ही आपकी कारगुजारी निर्भर करेगा, इसलिए पूरे मन से काम करें।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News