
अमृतसर, 17 नवंबर :थाना डी-डिवीजन पुलिस ने दिवाली की रात कटड़ा दूल्लो चाय वाली गली में 2 गुटों के आपसी झगड़े में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में 6 और युवकों को 2 पिस्तौल, 1 राइफल और 2 कारों सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल मेहरा उर्फ पेठा निवासी गोकल एवेन्यू, अमित चोपड़ा निवासी शहीद उधम सिंह कॉलोनी, बंटी निवासी झब्बाल रोड, रोहित कुमार निवासी सुल्तानविंड रोड, रवनीत सिंह उर्फ सोनू मोटा निवासी राम नगर सुल्तानविंड रोड, अनिल कुमार उर्फ निकू निवासी सुल्तानविंड गेट और सागर हंस निवासी गिलवाली गेट के रूप में हुई है। बरामद की गई इनोवा और एक आई-20 कार की जांच की जा रही है कि यह कार चोरी की तो नहीं।
तीन टीम में जांच में जुटी हुई, पहले 9 आरोपी गिरफ्तार किए

एडीसीपी-3 अभिमन्यु राणा ने बताया कि 12/13 की दरमियानी रात करीब 2 बजे कटड़ा दूल्लों में शमशेर शेरा निवासी गांव पंडोरी वड़ैच और लाडी निवासी गुज्जरपुरा के ग्रुपों में आपसी झगड़ा हो गया। जिस दौरान 20 से 25 पिस्तौल और राइफल से गोलियां चली। इस घटना में गांव पंडोरी वड़ैच के रहने वाले 25 वर्षीय अरुण कुमार की गोली गलने से मौत हो गई थी। वहीं 3 युवक मनप्रीत, रमनदीप और अर्जुन गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है।
इस मामले में 13 नवंबर को 3 आरोपियों नितिन आशु , अर्शदीप सिंह और हीरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस मामले में पुलिस की 3 टीमों ने आगे जांच करते हुए 14 नवंबर को दोनों ग्रुपों से 6 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पूछताछ कर उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपी साहिल से बरामद पिस्तौल लाइसेंसी है। बाकी एक पिस्तौल और राइफल की जांच की जा रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर