
अमृतसर,19 नवंबर: लाहौरी गेट के बाहर देर रात को नशे में धुत दो युवकों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उनकी कार भी तोड़ डाली । आरोपियों के पास ज पिस्टल और एक तेजधार हथियार भी था। नशे में ये दो बाइक सवार कार की चाबी साथ ले गए, जबकि अपना स्प्लेंडर मोटरसाइकिल वहीं छोड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मोटरसाइकिल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। गज्जण सिंह निवासी खाई महल्ला ने जानकारी दी कि रात भीड़ देख वह भी मौके पर पहुंच गया। जब देखा तो दो मोटरसाइकिल सवार कार के शीशे तोड़ रहे थे। अंदर परिवार बैठा था,जिनमें महिलाएं व बच्चे भी थे। वह बचाव के लिए आगे आया और आरोपियों को हाथ जोड़ पीछे हटने के लिए कहा। लेकिन आरोपियों ने पिस्टल व तेजधार हथियार निकाल लिए। एक आरोपी ने उनके सिर पर पिस्टल मार दी। जिसके बाद उनके सिर से खून बहने लगा।
कार- मोटरसाइकिल की टक्कर से हुआ विवाद शुरू
राकेश अरोड़ा ने बताया कि वे रात ब्यास से अपने घर की तरफ जा रहे थे। लाहौरी गेट के बाहर दोनों उनकी कार के आगे आकर रुक गए और आरोप लगाया कि उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मारी है। उन्होंने हाथ जोड़े कि परिवार साथ है और मोटरसाइकिल के साथ टक्कर भी नहीं हुई, ये सिर्फ गलत-फहमी थी। लेकिन आरोपी नशे में धुत थे और कार के शीशे तोड़ने लगे।
पुलिस ने मोटरसाइकिल लिया कब्जे में
पुलिस ने जानकारी दी कि मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर जांच शुरू की गई है। वहीं, घायल को मेडिको-लीगल के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। वहीं, पीड़ितों के बयानों के आधार पर पिस्टल व हथियारों की भी जांच की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News