अमृतसर, 24 दिसंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर ने सफाई सेवक विशाल गिल को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि 2 दिसंबर को विजिलेस पुलिस द्वारा सेन्टरी इंस्पेक्टर हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार करके भ्रष्टाचार एक्ट के अधीन केस दर्ज किया था । इस केस में निगम मे कार्यरत सफाई सेवक विशाल गिल भी नामजद है। निगम के सेहत विभाग की रिपोर्ट के अनुसार विशाल गिल 3 दिसंबर से लगातार गैरहाजिर पाया गया है।
