Breaking News

13.69करोड़ एकत्रित हुआ प्रॉपर्टी टैक्स, 10% जुर्माने से बचने के लिए 6 दिन शेष

शनिवार छुट्टी वाले दिन भी प्रॉपर्टी टैक्स जमा

अमृतसर,24 दिसंबर (राजन):इस वित्त वर्ष में अब तक नगर निगम को 13.69 करोड रूपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले में लगभग 7 करोड़ रुपये कम टैक्स आया है. 31 दिसंबर के उपरांत टैक्स भरने वालों को 10% जुर्माना अदा करना पड़ेगा.जिसके मात्र 6 दिन शेष बचे हैं.

शनिवार छुट्टी वाले दिन भी प्रॉपर्टी टैक्स होगा जमा : कोमल मित्तल

कोमल मित्तल।

निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने कहा जुर्माना से बचने के लिए शनिवार छुट्टी वाले दिन भी प्रॉपर्टी टैक्स लेने वाले कार्यलय खुले रहेंगे। जिनमें नगर निगम मुख्य कार्यलय  रंजीत एवेन्यू मे  सीएफसी सेंटर के इलावा सभी जोन कार्यलयो कंपनी बाग, लाहोरी गेट,छेहरटा ,सुल्तानविंड गेट मे भी टैक्स जमा होगा। उपभोक्ता निगम की वेबसाइट www.amritsarcorp.com पर ऑनलाइन टैक्स  भी जमा करवा सकते हैं।।

About amritsar news

Check Also

विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सड़के बनवाने के विकास कार्य का किया उद्घाटन

सड़क बनवाने के विकास कार्य का उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ अजय गुप्ता। अमृतसर,10 अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *