Breaking News

किसान दिवस पर भूख हड़ताल पर बैठे मेयर,सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों ने कुछ देर तक मास्क ना पहनने पर पुलिस चौकी जाकर भरा जुर्माना

शहर के प्रथम नागरिक होने पर स्वयं इच्छा से भरा जुर्माना :मेयर रिंटू

जुर्माने की रसीद सहित पुलिस चौकी के बाहर खड़े मेयर, सी डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद

अमृतसर,25 दिसंबर (राजन गुप्ता): बुधवार को कंपनी बाग स्थित पनोरमा मे  किसान दिवस के उपलक्ष पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर  रमन बख्शी,डिप्टी मेयर यूनस  कुमार तथा कांग्रेसी पार्षदों द्वारा किसान बिल के विरुद्ध किसानो के हक मे सुबह से शाम तक भूख हड़ताल करके रोष धरना दिया था। रोष धरने में मेयर सहित कुछ पार्षदों द्वारा कुछ समय के लिए मास्क नहीं पहना हुआ था। जिस पर आज पुलिस चौकी लारेंस रोड में आकर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू,सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर  व पार्षदों द्वारा जुर्माना अदा किया गया ।

जुर्माना भरते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू

इस अवसर पर मेयर रिंटू  ने कहा कि शहर का प्रथम नागरिक होने के नाते भूख हड़ताल धरने में उन्होंने कुछ समय के लिए मास्क उतारा था, जिसकी तस्वीर मीडिया में प्रकाशित हुई है। उन्होंने कहा कि वह अपने पार्षद साथियों सहित स्वयं  इच्छा से पुलिस चौकी आकर जुर्माना अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह  शहर के 15 लाख लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं,  लोगों में यह संदेश ना जाएगी कोविड-19 का कानून आम लोगों के लिए है  चुने हुए नुमेंयदो के लिए नहीं है।उन्होंने कहा कि शहर के हम जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अगर कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे, वह उचित नहीं होगा ।जिसके परिणाम स्वरूप खुद जहाँ  आकर जुर्माना अदा किया गया है। आज जुर्माना भरने वालों में मेयर  करमजीत सिंह रिंटू, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी,डिप्टी मेयर यूनिस  कुमार,,पार्षद महेश खन्ना, पार्षद विकास सोनी, पार्षद नवदीप  सिंह हुंडल, पार्षद हरमन औजला,पार्षद पति सुनील कोंटी, पार्षद पति परमजीत सिंह चोपड़ा, पार्षद पति  विजय उमट ने कुल 10हजार रुपया जुर्माना अदा किया।  जुर्माना वसूलते समय थाना सिविल लाइन के प्रभारी शिव दर्शन सिंह, लारेंस रोड  चौकी के प्रभारी अजय कुमार, एएसआई गुरदीप सिंह तथा  बलबीर सिंह मौजूद थे।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर

About amritsar news

Check Also

पंजाब निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन 25 नवंबर से पहले: सरकार ने हाईकोर्ट में दिया जवाब

अमृतसर, 21 जनवरी:पंजाब सरकार द्वारा पांच नगर निगमों और 43 नगर परिषदों के चुनाव के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *