
अमृतसर,2 जनवरी: हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद अमृतसर में 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप खाली हो गए हैं। इस सूचना के बाद सुबह दफ्तरों को जाने वालों की लंबी लाइन लग गई है। लोग बोतलों में भरकर पेट्रोल ले का रहे हैं। कई पेट्रोल पंपों बार रस्सी बंदकर स्टॉक खाली होने का संदेश दिया जा रहा है। अमृतसर शहर के 95 प्रतिशत पेट्रोल पंप ड्राई हो चुके है। अब लोग पेट्रोल भरवाने के लिए लड़ाई झगड़े पर उतर आए हैं। कई पेट्रोल पंप रस्सी लगाकर खत्म होने की सूचना दे रहे हैं। ग्रामीण एरिया में अब तक पेट्रोल खत्म होने की सूचना नहीं थी लेकिन आज किसानों की रैली में जा रही ट्रैक्टर ट्रालियों में जाने वाले किसानों के कारण वहां भी अब असर दिख रहा है।
जरूरत से ज्यादा भर रहे लोग तेल

हड़ताल की खबर के बीच लोग जरूरत से ज्यादा तेल भरवा रहे हैं उन्हें डर है की कहीं अगर हड़ताल न खुली तो काम रुक जायेगा। लोग बोतलों में भी तेल भरवाने के लिए लड़ रहेहैं।भीड़ देखकर कई पेट्रोल पंप ने बंद की सप्लाई पेट्रोल भरवाने के लिए लगी भीड़ को देखकर कई पेट्रोल पंप वालों ने सप्लाई रोक दी है। उनका कहना है कि लोग जरूरत नहीं है तब भी पेट्रोल ले का रहा हैं ऐसे में जिन्हें जरूरत होगी वो रह जायेंगे ।
कंपनियों से चल रही है बात
अमृतसर पेट्रोल एसोसिएशन के प्रधान जोगिंदर लाल ढींगरा के मुताबिक जिनके अपने तेल टैंक हैं उनसे बात की जा रही है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा की सरकार को बातचीत के जरिए जल्द से जल्द इस मसले का हल निकालना चाहिए क्योंकि ट्रांसपोर्ट से लगभग हर विभाग जुड़ा है और इससे हर काम पर ब्रेक लग जायेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News