अमृतसर,5 जनवरी (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग ने अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दिनों लोकल बॉडी विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिस की टीम द्वारा शहर में दो दिन रहकर अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंगों की जांच की थी। सी वी ओ की टीम द्वारा 28 अवैध बिल्डिंगों की सूची जारी की गई थी। जिन में 7 बिल्डिंगे नॉर्थ जोन , 8 बिल्डिंगे ईस्ट जोन,9 बिल्डिंगे सेंटर जोन, दो-दो बिल्डिंगे वेस्ट और साउथ जोन की है।
इन बिल्डिंगों की सूची नगर निगम कमिश्नर के पास आने पर एमटीपी विभाग को इन बिल्डिंगों के विरुद्ध कारवाइया करने के आदेश दिए गए। जिस पर एमटीपी विभाग द्वारा आज अवैध तौर पर बन रही 4 बिल्डिंगों पर कार्रवाई की गई है।
प्रतिदिन होगी कार्रवाई
नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने बताया कि अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध प्रतिदिन कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल एमटीपी विभाग द्वारा 28 अवैध बिल्डिंगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।आज एटीपी परमजीत दत्ता, एटीपी पलविंदर जीत सिंह, एटीपी वजीर राज, एटीपी हरजिंदर सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार,बिल्डिंग इंस्पेक्टर नितिन धीर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविंदर कौर, फील्ड स्टाफ और निगम पुलिस के साथ बटाला रोड सेलिब्रेशन मॉल की बैक साइड में बन रही बिल्डिंग के लेंटर की शटरिंग को उखाड़ दिया गया, मजीठा रोड केनरा बैंक के सामने, स्माइल सेंटर मॉल रोड की बैक साइड में बिल्डिंग को तोड़ा गया। हरप्रीत अस्पताल माल रोड के साथ बन रही बिल्डिंग को सील किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें