7 अधिकारी और कर्मी सस्पेंड औऱ 12 को कारण बताओं नोटिस जारी
अमृतसर,6 जनवरी (राजन):नगर निगम लुधियाना के सैनिटरी इंस्पेक्टर सहित 7 कर्मचारियों पर देर रात थाना डिवीजन नंबर 7 में पुलिस ने धोखाधड़ी की एफ ए आर दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर व निगम कर्मचारियों पर बोगस बैंक खातों में 1.75 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने के आरोप लगे हैं। उन्होंने 44 कर्मचारियों के स्टैंप पेपर के जाली बिल पास किए हैं। बता दें कि निगम कमिश्नर संदीप ऋषि ने पहले से ही 7 आरोपी कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है औऱ 12 अन्य कर्मचारियों को भी कारण बताओ नोटिस भेजा है। थाना डिवीजन नंबर 5 के प्रभारी जगजीत सिंह ने बताया कि घोटाले में 7 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जिन कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, उनमें सैनिटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, रमेश कुमार सफाई सेवक, मिंटू कुमार सफाई सेवक, हेम राज अमला क्लर्क, हर्ष ग्रोवर अमला क्लर्क, मनीष मल्होत्रा अमला क्लर्क, कमल कुमार सफाई सेवक शामिल है। पहले राजेश कुमार अमला क्लर्क का था। अब प्रमोट होकर सैनिटरी इंस्पेक्टर बन चुका है।
दस्तावेजों में की गई छेड़छाड़
जांच अधिकारी एडिश्नल कमिश्नर परमदीप सिंह ने इस मामले की रिपोर्ट मेडिकल अफसर डा. गुलशन राय से मांगी थी। जांच में सामने आया कि गबन के मामले में दस्तावेजों से भी छेड़छाड़ हुई है। उस समय के मैडिकल अफसर को भी जांच के घेरे में ले लिया गया है। उधर, निगम कमिश्नर संदीप ऋषी ने इस मामले में बाहर से आडिट करवाने की सिफारिश भी की है। उनके मुताबिक 2021 से 2023 के बीच जितनी भी पैमेंट आदि हुई है उसकी जांच होगी। आरोपियों से निगम के पैसे की वसूली भी की जाएगी।
कमिश्नर संदीप ऋषि द्वारा जारी किए गए नोटिस की कॉपी।
अमृतसर में भी ऐसे मामले निकल सकते हैं
नगर निगम अमृतसर में भी कुछ ऐसे ही मामले निकल सकते हैं। नगर निगम अमृतसर के भी कर्मचारियो के बैंक खातों में भी जो राशि जानी होती है, उक्त राशि पूरी तरह से नहीं पड़ रही। इसके अलावा जिन मुलाजमो ने बैंकों से लोन लिए होते हैं, उनका भी दूसरे बैंक में खाता खुलवाया जाता है। यहां तक भी पिछले दिनों एक मामला सामने आया था, एक मुलाजिम पिछले लंबे अरसे से नौकरी नहीं कर रहा था किंतु उसके खाते में कुछ महीनो का इकट्ठा ही वेतन डल गया। इसके साथ-साथ बैंकों से कर्जा दिलवाने वाले दलाल सफाई सेवकों के साथ घोटाले करने के पहले भी मामले आते रहे हैं। नगर निगम की सफाई मजदूर यूनियन ऐसे मसले उठती रहती है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें