अमृतसर,31दिसम्बर (राजन): आज नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग को 78 लाख रुपये टैक्स एकत्रित हुआ। इस तरह से इस वित्त वर्ष में अब तक 15.78करोड़ रूपये प्रॉपर्टी टैक्स आ गया है। अब प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को 10% जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
Check Also
नगर निगम अमृतसर मेयर चुनाव को लेकर कंटेंप्ट ऑफ़ हाई कोर्ट पर सुनवाई कल होगी:जालंधर डिविजनल कमिश्नर और नगर निगम अमृतसर कमिश्नर होंगे पेश
नगर निगम अमृतसर के कार्यालय का दृश्य। अमृतसर, 1 जुलाई (राजन): नगर निगम अमृतसर मेयर, …