
अमृतसर, 16 जनवरी (राजन): पंजाब सरकार की लोकल बॉडी विधानसभा कमेटी के सदस्यों ने पिछले साल 7 दिसंबर को अमृतसर नगर निगम कार्यालय में आना था। कमेटी के विधायक सदस्यों ने नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चल रहे, शुरू होने जा रहे विकास के प्रोजेक्टो की समीक्षा करनी थी और शहर के अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श होना था। किंतु वह मीटिंग तो स्थगित हो गई। आज विधानसभा कमेटी ने नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को चंडीगढ़ में बुलाकर मीटिंग की। विधानसभा कमेटी के अध्यक्ष विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी व कमेटी के अन्य विधायक सदस्यों ने नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक मीटिंग की। नगर निगम के अधिकारियों में जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, निगरान इंजीनियर संदीप सिंह, एक्सईएन राजीव बसल, एमटीपी नरेंद्र शर्मा,एमटीपी मेहरबान सिंह, एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह व अन्य अधिकारी शामिल हुए। इसी तरह से इंप्रूवमेंटट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवार और एडजेक्टिव ऑफिसर व अन्य अधिकारी शामिल हुए।
शहर की खराब सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठा
गुरु नगरी अमृतसर की खराब सफाई व्यवस्था का मुद्दा कमेटी सदस्यों ने मुख्य तौर पर उठाया गया। कमेटी सदस्यों ने कहा कि शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था का हल प्रमुखता से निकला जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए शहर के विधायकों के साथ निगम अधिकारी पूरी तरह से तालमेल करें। कमेटी सदस्यों ने कहा कि अगर सफाई करने वाली कंपनी नियम कानून के अनुसार कार्य नहीं कर रही, इसकी पूरी तरह से रिपोर्ट बनाकर कमेटी को भेजी जाए। ताकि इस पर उचित निर्णय लिया जा सके। नगर निगम अपने स्तर पर भी सफाई व्यवस्था को लेकर उचित प्रबंध करें।
वाॉल्ड सिटी में बन गए होटलो की नियम अनुसार ओटीएस स्कीम बनाएं
कमेटी सदस्यों ने शहर की वाॉल्ड सिटी में बन चुके होटलो के संबंध में भी विस्तार पूर्वक बातचीत की गई। कमेटी सदस्यों ने कहा कि बन चुके होटलो का नियम कानून के अनुसार कोई हल निकाला जाए। इसके लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के मार्फत से रिपोर्ट एमटीपी विभाग तैयार करके कमेटी को जल्द भेजें। ताकि सरकार से इसकी मंजरी लेकर बनता हल निकला जाए।
विकास कार्यों में विधायकों को पूर्ण सहयोग दें
कमेटी सदस्यों ने नगर निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों को विशेष तौर पर कहा कि विकास कार्यों में क्षेत्र के विधायक को पूरा-पूरा सहयोग दें। कमेटी द्वारा इस वक्त चल रहे विकास कार्य की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। आने वाले दिनों में कौन-कौन से विकास कार्यों के प्रोजेक्ट शुरू होने वाले हैं उनकी भी जानकारियां ली। अमृतसर के किस-किस विधानसभा क्षेत्र में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा कार्य शुरू करवाए गए हैं और कहां-कहां कार्य होने वाले हैं, उस संबंधी भी जानकारियां ली। कमेटी सदस्यों ने कहा कि सभी विकास के कार्य समय अवधि के भीतरी पूरे करवाए जाए ।
निगम कमिश्नर ना होने का भी मुद्दा उठा
नगर निगम में पक्के तौर पर निगम कमिश्नर ना होने का भी मुद्दा उठा। पक्के तौर पर निगम कमिश्नर ना होने पर निगम द्वारा कुछ निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं। कमेटी के अध्यक्ष विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी ने कहा कि कमेटी के सदस्य आने वाले दोनों में अमृतसर का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के प्रोजेक्टो की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें