अमृतसर, 5 जनवरी (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल ने बाबा कश्मीर सिंह भूरिवालों दोबारा स्ट्रीट लाइटो के रखरखाव के लिए लगभग 17लाख रुपयों की लागत से खरीदी गई “हाइड्रोलिक पावर लिफ्ट वैन’ का उद्घाटन किया गया.इस वैन के माध्यम से सुल्तानविंड रोड, तरनतारन रोड तथा दरबार साहिब क्षेत्र के आसपास स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव के लिए निगम मुलाजिमों द्वारा उपयोग किया जाएगा ।इस वैन का ड्राइवर सहित सारा खर्च बाबा कश्मीरा सिंह जी कार सेवा भूरीवाले द्वारा उठाया जाएगा।मेयर रिंटू व कमिश्नर मित्तल ने इसका का स्वागत किया ।मेयर रिंटू ने कहा कि बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों से शहर की सफाई व्यवस्था. ग्रीनरी व अन्य बेहतरी के लिए नगर निगम को सहयोग मिलता रहता है ।इसके साथ साथ मेयर व कमिश्नर द्वारा तरनतारन रोड से नहर के साथ-साथ जीटी रोड तारा वाला पुल तक बन रही ग्रीन बेल्ट के कार्य का निरीक्षण भी किया गया ।इस अवसर पर पार्षद मोहन सिंह माड़ी मेघा, पलविंदर सिंह नवा पिंड, दलबीर सिंह ममनके, जसविंदर सिंह शेरगिल, जितेंद्र सिंह गौरा व अन्य संगत भी मौजूद थी।