
अमृतसर, 31 अगस्त (राजन):गुरु नगरी अमृतसर की सड़कों का बुरा हाल है।श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी बरसी के अवसर पर गुरु नगरी अमृतसर में करोड़ो की संख्या में आने वाले श्रद्धालु खस्ता हालत सड़कों को देखेंगे।
शहर की जितनी सड़के टूटी हुई है, उनको बनवाने के लिए कम से कम 5 महीने लग जाएंगे। दिसंबर महीने में सर्दी आ जाने के कारण सड़के बनाने के प्रिमिक्स प्लांट बंद हो जाते हैं। इसके उपरांत अप्रैल महीने में प्लांट शुरू होते हैं।

नगर निगम के अधीन पड़ती डेढ़ दर्जन सड़के खस्ता हालत में
शहर की अधिकांश सड़के जो नगर निगम के अधीन पड़ती है, टूटी पड़ी है। अमृतसर शहर की नगर निगम के अधीन पड़ती लगभग डेढ़ दर्जन के करीब खस्ताहाल हो चुकी मुख्य सड़कें हादसों का सबब बनी हुई हैं। वर्षा में वाहन चालक इन सड़कों के ऊपर से जान हथेली पर लेकर गुजर रहे हैं। विशेष कर ई रिक्शा ऑटो और दो पहिया वाहनों की पलटने की घटनाएं होती रहती है।
वहीं, चौपहिया वाहनों को सड़कों पर बने बड़े गड्ढों के कारण नुकसान हो रहा है।शहर की कुछ प्रमुख सड़कों का पिछले 7- 8 वर्ष से निर्माण ही नहीं हुआ है। कुछ सड़कों पर 3 वर्ष पूर्व सिंगल लेयर डाली गई वह भी टूट चुकी है। नगर निगम के अलावा अलग-अलग एजेंसी द्वारा साल 2021 में जिन सड़कों का निर्माण करवाया गया, वह सड़के भी टूट चुकी है। गुरु नगरी अमृतसर में आने वाले लगभग 5 करोड़ श्रद्धालु टूटी हुई सड़कों का नजारा देखेंगे।

शहर के विधायक और मेयर भी सड़के बनवाना चाहते हैं
शहर के सभी विधायक और नगर निगम के मेयर भी शहर की टूटी सड़कों को बनवाना चाहते हैं। अमृतसर शहर के सभी विधायक और नगर निगम के मेयर सड़कों को बनवाने के लिए पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ रवजोत सिंह, लोकल बॉडी विभाग के सचिव तेजवीर सिंह से संपर्क कर चुके हैं। मेयर जितेंद्र सिंह मोती भाटिया, सीनियर डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा और शहर के विधायकों को प्रतिदिन लोगों की टूटी सड़के होने की लगातार शिकायतें मिल रही है। विधायकों द्वारा जब अपने क्षेत्र का दौरा किया जाता है तो वहां वहां पर टूटी सड़के पाई जा रही है। टूटी सड़कों की शिकायतें मिलती है। नगर निगम की
लापरवाही के कारण खराब सड़कों के वजह से लोग परेशान हो रहे है।

बरसात के कारण 10 दिन बाद खुलेंगे प्रिमिक्स प्लांट
बरसात के मौसम के चलते अभी सड़के बनाने वाले प्रीमिक्स प्लांट बंद पड़े हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 6-7 दिन बरसात होने की संभावना है। लगभग 10 दिन बाद प्रीमिक्स प्लांट खुलेंगे। बरसात के कारण सड़कों की दशा और खराब हो गई है।
सड़कों को बनवाने का कार्य मिलने के उपरांत पहले जिन जिन सड़कों को बनाना होगा वहां पर पहले रोड गुल्ली चैंबर बनाने, वाटर सप्लाई पाइप्स डालने, फिर जीएसपी और डबल्यू एम एम विछा कर लेबल बराबर करके लुक की प्रीमिक्स डाली जाती है । इस तरह से अगर सड़के बनाने का कार्य अलाट होता है तो वर्क आर्डर जारी होने के कम से कम 15 दिन बाद ही प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू होगा।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें