अमृतसर,26 फरवरी: देर रात नशा तस्करों ने युवक की दातर मारकर हत्या कर दी। युवक का कत्ल सिविल अस्पताल के बाहर किया गया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से घटना के वक्त प्रयोग किया गया दातर भी बरामद किया गया।मृतक राजिंदर सिंह उर्फ सनी की बहन रीना के मुताबिक उनके पड़ोस में ही सुखदेव सिंह उर्फ प्रिंस, मेहताब सिंह उर्फ छोटा राजन और सुनीता रानी रहते हैं। यह नशा बेचने का काम करते हैं। इस कारण अपनी सेफ्टी के लिए उन्होंने कैमरे लगवाए हैं। जिसके बाद ही मेहताब सिंह को उनसे ज्यादा परेशानी रहने लगी और वो कहता था कि वो उन्हें नहीं छोड़ेगा। बीती रात भी उनका झगड़ा हुआ और तीनों ने मृतक के पिता गुरदेव सिंह पर दातर से हमला कर दिया। फिर सनी अपने पिता को लेकर रिपोर्ट लिखवाने थाने पहुंचा। जहां से पुलिस ने उसे दिखाने के लिए सिविल अस्पताल भेजा। सिविल अस्पताल में जैसे ही सनी आया तो पीछा कर रहे आरोपियों में से मेहताब सिंह उर्फ छोटा राजन ने सनी का दातर मारकर कत्ल कर दिया।
परिवार का आरोप मौके पर थी पुलिस
इस मामले में परिवार का आरोप है कि मौके पर सिविल अस्पताल के बाहर पुलिस मौजूद थी लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस भी इस मामले में पहले यह कहती रही कि उनका झगड़ा बाहर ही हुआ था और वहीं से सनी घायल होकर यहां आया था। उसके बाद उसकी इलाज की मौत हो गई।
3 महीने के बच्चे का पिता था सनी
सनी अपने मां बाप का इकलौता बेटा और तीन महीने के बच्चे का पिता था। उसकी शादी दो साल पहले ही हुई थी । इस मामले में देर रात एडीसीपी नवजोत सिंह ने जानकारी दी.की तीन आरोपी सुखदेव सिंह उर्फ प्रिंस, मेहताब सिंह उर्फ.छोटा राजन और सुनीता रानी को गिरफ्तार कर लिया गया.है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें