
अमृतसर,1 मार्च (राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफॉल्टरों के विरुद्ध लगातार शुरू किए गए सीलिंग अभियान के अंतर्गत आज नॉर्थ जोन की टीम द्वारा रंजीत एवेन्यू में 7 बड़े अदारों को सील कर दिया। जिन में रेस्टोरेंट, एस सी ओ, ढाबा और शोरूम शामिल है। सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने बताया नॉर्थ जोन के सुपरिंटेंडेंट दविंदर बब्बर, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, रिकवरी टीम और निगम की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि तीन अदारों ने टैक्स अदा करके सीलिंग को खुलवा लिया गया। उन्होंने कहा किडिफॉल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आज प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने 15.78 लाख रूपया एकत्रित किया है। इस वित्त वर्ष में अब तक 33.41 करोड़ रूपया एकत्रित हो चुका है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें