अमृतसर,10 जनवरी (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करने के उपरांत भी इस कॉलोनी में निर्माण जारी है। झब्बाल रोड स्थित भ्ररीवाल क्षेत्र में एफसीआई के गोदामों के पास लगभग अढ़ाई एकड़ जगह पर अवैध कालोनी पर निर्माण जारी है। इस सबंधी डिप्टी मेयर यूनस कुमार द्वारा इस अवैध कॉलोनी के बारे मै निगम कमिश्नर को कहा गया है ।इसके बावजूद कालोनी पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
विभाग करेगा कार्रवाई : नरेंदर शर्मा
एम टी पी नरेंदर शर्मा ने कहा कि इस अवैध कालोनी पर विभाग द्वारा पहले भी कार्रवाई की गई थी ।अब इस पर दोवारा कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हुए हैं।