
अमृतसर,9 मार्च:थाना मेहता के क्षेत्र बुट्टर खुर्द में घर में घुसकर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। आरोपियों ने सुबह सुबह महिलाओं से गहने और कार छीनी थी । बुट्टर खुर्द निवासी महिला जसप्रीत कौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28 फरवरी की सुबह सुबह उन्होंने जैसे ही अपने घर का मेन गेट खोला तो दो लुटेरे घर के अंदर उसे धकेलते हुए आ गए। जिसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की ओर उन्हें बंदक बनाया। बंधक बनाने के बाद पहले उन्हें पहने हुए गहने छीने और फिर फायर किए और उनसे अन्य गहनों को मांग की। फिर वो जाते हुए उनके घर के अंदर ही लगी स्विफ्ट कार को साथ ले गए।
पुलिस ने 10 दिन में पकड़े लुटेरे
थाना मेहता की पुलिस की ओर से ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सेल की मदद से दो लुटेरों को काबू किया हुआ । दोनों जगजीत सिंह और जगजीत सिंह निवासी बाबा बकाला को पुलिस ने चोरी की कार और एक 32 बोर की पिस्टल के साथ काबू किया है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ 392, 452 ओर 506 के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ और भी जांच की जा रही है जिससे कि अन्य मामलों में भी उनकी सहूलियत चेक की जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News