
अमृतसर,11 मार्च: पुलिस ने एक फेक आर्मी ऑफिसर को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से कई आर्मी रैंक की वर्दियां बरामद की हैं। पुलिस जोन-1 के डी-डिवीजन थाने की पुलिस पार्टी ने वर्दी पहने एक फर्जी सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप सिंह निवासी गांव चिकना आनंदपुर साहिब का निवासी है और हाल गेट के एरिया में नकली आर्मी ऑफिसर बनकर घूमता था ।
सेना के मेजर रैंक की वर्दी पहन रखी थी

डीसीपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि सुरिंदर सिंह एसीपी सिटी-1 दिशानिर्देशों पर सेंट्रल अमृतसर के सुपरविजन में इंस्पेक्टर सुखिंदर सिंह, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन डी- डिवीजन ने आरोपी को पुलिस पार्टी ने गोल बाग इलाके से गिरफ्तार किया जिसने सेना के मेजर रैंक की वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर फोजी बैग भी पहन रखा था और उससे सेना में होने का सबूत मांगा, लेकिन वह पेश नहीं कर सका। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह काफी समय से अलग-अलग
रैंक की वर्दी पहनकर आम जनता को यह आभास करा रहा था कि वह फोर्स में एक वरिष्ठ अधिकारी है।
देहरादून से खरीदी थी वर्दी
आरोपी ने यह भी बताया कि उसने ये वर्दी देहरादून से ली थी और इस वर्दी को पहनकर वह रूड़की आर्मी कैंट, जम्मू आर्मी एरिया और अमृतसर आर्मी कैंट भी गया था। इस व्यक्ति के पास से जो पहचान पत्र प्राप्त हुए हैं, इन पहचान पत्रों/दस्तावेजों के संबंध में जांच जारी है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें