
अमृतसर, 11 मार्च (राजन):नगर निगम द्वारा 50 करोड़ रुपयो की लागत से श्री दरबार साहिब को जाने वाली 4 सड़कों को हेरिटेज बनाया जा रहा है। जिसमें रामसर रोड, मान सिंह रोड, कटड़ा अहलूवालिया की जाने वाली सड़क, घी मंडी की ओर से जाने वाली सड़क शामिल है। इसके साथ-साथ बस स्टैंड से श्री दरबार साहब की ओर जाने वाली सड़कों की रीकारपेटिंग की जाएगी। बनने जा रही सड़को की वाइंडिंग, सभी तरह की तारे अंडरग्राउंड होगी, इसके साथ-साथ इनमें नए सीवरेज और वाटर सप्लाई पाइप डलेगी। निगम द्वारा इसका पहले से ही ई-टेंडर जारी किया हुआ था । इन रोड पर बढ़िया किस्म की स्ट्रीट लाइट भी लगेगी।
निगम ने आज टेंडर की टेक्निकल बिड खोली
नगर निगम की ई टेंडर कमेटी ने आज इस टेंडर की टेक्निकल बिड खोली। टेंडर कमेटी के चेयरमैन एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चार पार्टियों ने बिड भरी है। उन्होंने कहा कि निगम का यह एक बहुत ही बढ़िया प्रोजेक्ट है।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक लाख से ऊपर श्रद्धालु श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होते हैं।इस प्रोजेक्ट को पूरा होने के बाद देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बहुत ही बढ़िया लुक मिलेगा। उन्होंने बताया कि आज टेक्निकल बिड खोली गई है। जल्द टेक्निकल वेरिफिकेशन करके फाइनेंशियल बिड खोल कर उसे अप्रूव करके पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग को वेट करने के लिए भेज दिया जाएगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें