
अमृतसर,11 जनवरी (राजन): नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के सुपरिटेंडेंटो के साथ मीटिंग करके जवाब तलबी की गई। सुपरीटेंडेंट मीटिंग में पूरे पूरे ब्यूरो लेकर नहीं पहुंचे थे.संदीप रिशि ने कहा कि जोनल सुपरिटेंडेंट वार्ड वाइज प्रॉपर्टी टैक्स सबंधी पुरे पुरे ब्योरे होने वाली रिव्यू मीटिंग में अवश्य लेकर आए ।उन्होंने कहा कि कितने-कितने नोटिस बांटे गए हैं तथा किन-किन यूनिटों से पिछले वित्त वर्षो तथा वर्तमान वित्त वर्ष में टैक्स नहीं आया है,उसके भी विवरण होने चाहिए । उन्होंने कहां कि टैक्स एकत्रित करने के लिए लोगों को जागरूक करके प्रेरित किया जाए।अब निगम कमिश्नर कोमल मित्तल व एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा सुपरिटेंडेटो तथा इंस्पेक्टरो के साथ रिव्यू मीटिंग होने जा रही है ।मीटिंग में निर्धारित लक्ष्य से कम टैक्स आने पर विभागीय अधिकारियों की क्लास भी लगेगी।

Amritsar News Latest Amritsar News